आपने affidavit में जो भी लिखा हैं वो गलत नही होना चाहिए क्योंकि इसको बनाने समय आपको registered notary या अन्य किसी oath commissioner के द्वारा sign करवाना पड़ता हैं।
Affidavit या कहे हलकनामा को न्यायिक और अन्यायिक दोनों जगह में इस्तेमाल किया जाता हैं।न्यायिक में affidavit for bail और अन्यायिक में affidavit for change of signature,affidavit for mistake in name इत्यादि।
Affidavit क्या है|Affidavit kya hota hai|Affidavit in hindi.
वह हलकनामा जिसे कही भी as a proof की तरह इस्तेमाल किया जाता हैं उसे ही affidavit कहते हैं।यह एक शपथ पत्र है जिसमे हमलोग अपने विषय को विस्तृत रूप से प्रायोजित करते हैं और उसके बाद अपना signature करके किसी authorised public notary के द्वारा attested करवाते हैं।
इसे हम इस तरह से भी कह सकते हैं कि यह एक स्वयेछीक घोषणा हैं जिसे विधि द्वारा नियुक्त किए गए किसी व्यक्ति के समक्ष लिया जाता हैं।
हर रोज लाखो लोग किसी न किसी तरह का affidavit बनवाते हैं जिसे notary या authorised signatory के प्रस्तुति में अपने बयान को लिखित रूप में प्रस्तुत करके उसमें attested करवाते हैं।उसके बाद वो affidavit को इस्तेमाल करते हैं
Affidavit कितने तरह के होते हैं।
- Official Affidavit: ऐसे तो affidavit बनवाने के लिए आपको civil court में जाना पड़े मगर इसका इस्तेमाल court के बाहर भी काफी सारी offices में होता हैं।Affidavit आपकी विशवासनियता को कागजी रूप में दरसाता हैं इसलिए इसका इस्तेमाल बैंक, पोस्ट आफिस, बिजली विभाग इत्यादि में officially किया जाता हैं।
- Affidavit for judicial purpose: कुछ affidavit ऐसे भी हैं जिनका इस्तेमाल न्यायिक प्रकिया में होता हैं।कुछ case में बिना affidavit के न्यायिक प्रक्रिया को सही नही माना जाता हैं।
- Affidavit for casual use: कुछ affidavit ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल casual use में किया जाता है जैसे की birth certificate ,caste certificate बनाने में, इत्यादि।
कहा कहा affidavit ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता हैं।
- Income certifiacte बनाने के लिए
- Caste Certificate बनाने के लिए
- Signature परिवर्तन करने के लिए
- Name परिवर्तन करवाने के लिए
- Domicile certificate बनाने वक्त
- Education loan लेने वक्त
- Bank में claim settlement के लिए
- LPG connection करवाने के वक़्त
- Driving licence बनवाने के वक़्त
- Marriage registration के वक़्त
- College या university में दाखिले के वक़्त
- Scholarship पाने के लिए
- जमीन जायदाद खरीदने वक्त
Affidavit कहा से बनाये|Affidavit कहा से banaye?
- किसी भी Court या उनके magistrate.
- सन 1952 के नोटरी अधिनियम में धारा 53 के अधीन नियुक्त किये गए सारे notary.
- high court के द्वारा नियुक्त किये गए कोई विशेष अधिकारी।
- राज्य सरकार के द्वारा किसी विशेष न्यायालय को इन चीज़ों के लिए सशक्त किया गया।
Affidavit kaise banaye|How to make an affidavit in india.
Stamp paper को खरीदे
Subjects को प्रस्तुत करे
Self signature
Attested करवाये
झूठा शपथ पत्र देने पर सजा
यदि कोई व्यक्ति झूठा शपथ पत्र देता हैं तो उसे IPC की धारा 419 का मुकदमा चलता हैं।इस धारा के अंतगर्त सभी जगह में अलग अलग प्रावधान है यदि कोई व्यक्ति court या न्याय प्रक्रिया में गलत affidavit देता हैं तो उस व्यक्ति को 7 साल की सजा साथ ही fine भी देनी पड़ती हैं।इसी तरह से अगर कोई व्यक्ति किसी office या कार्यालय में गलत affidavit देता हैं तो उसे 3 साल की सजा और साथ ही fine का भी प्रावधान है।
काउन्टर एफिडेविट क्या होता हैं|Counter affidavit kya hota hai?
काउंटर affidavit को याचिका के जवाब में दूसरी तरफ से दायर किया जाता है। दूसरी तरफ से दायर किये गए हलकनामा के रूप में याचिका का जवाब देती हैं। अधिकांश रिट याचिकाओं में काउंटर एफिडेविट के रूप में जवाब दाखिल किया करते है।
Notary kya hota hai?
Notary एक legal person होता हैैं जो आपके documents को validate करने का काम करतेे हैं।Notary central या state government के द्वारा appoint किया जाता हैं।
- Document Attestation
- Document verification
- Affidavit बनाने का काम
- Document registration करने का काम