Baal jhadne se rokne ke upay|बाल झड़ने के उपाय
शारीरिक परेशानी लोगो को काफी तरह की problem create करते हैं।इसी problem में से एक है बाल झड़ना (hair fall).आज के इस तनाव पूर्ण जीवन मे तरह तरह के शारीरिक रोग विकशित हो रहे है।बाल झड़ना भी उसी में से एक है।
Baal jhadne se rokne ke upay:बाल झड़ने के क्या क्या कारण हैं?
पोषक तत्वों की कमी
इससे बाल मजबूत रहते हैं।
पर्यावरण के कारण
अनुवांशिक के कारण
तनाव के कारण
हार्मोन असंतुलन
Age बढ़ना के कारण
Colouring products का इस्तेमाल करना
Baal jhadne se rokne ke upay|बाल झड़ने के उपाय (Hair fall treatment in hindi)
नीम और दही का सेवन
नीम और दही को मिलाकर एक घोल बनाये फिर उसे अपने चिकने शिर पर लगाये।कुछ देर के बाद धो ले।इसका सेवन लगातार एक हफ्ते तक करे।कुछ दिनों के बाद बाल झड़ना बंद हो जायेगे और साथ ही अगर बाल सादा होते है तो सादे बाल के जगह काले उगने लगेंगे।
प्याज के रस से बाल झड़ने के उपाय
खाने में इस्तेमाल होने वाले प्याज को कई तरह की औषधिया इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैं।प्याज को हम अपने भोजन के रूप खाते आ रहे है।आज हमलोग प्याज के कुछ ओषधीय गुण के बारे में जानेगे।प्याज के रस में उच्च मात्रा में sulphur होते है ।सल्फर बालो के रेशो में रक्त परिसंचरण करने में मदद करता है।इसके कारण बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।प्याज के रस में कीटाणुरोधी गुण होते है।बाल की झड़ने की वजह बनने वाले जितने भी कीटाणु है उसे ये नष्ट करता हैं।सभी तरह के संक्रमण से हमे बचाता हैं।
Green tea इस्तेमाल करके बाल झड़ने से रोके
Green tea को तो आपने पिया ही होगा।अगर नही पिये है तो में बता देता हूँ की green tea diabetes patient के लिए काफी फायदेमंद है क्योकि ये आपके मेटाबोलिज्म को मजबूत करते हैं।Green tea cholestrol और blood pressure को control करने में मदद करते है।
Green tea bal jhadne se rokne ke upay में से एक best उपाय हैं।इसमें antioxidant के गुण होते जो आपके बाल झड़ने से रोकते हैं।यहां green tea को पीकर नही लगाकर ठीक करेगे।
गर्म तेल से मालिस
गर्म तेल को तो हमलोग हमेशा ही दर्द के वक़्त लगाते हैं।मगर आज हमलोग इसका use बालो के लिए करेगे।गर्म तेल बालो को पोषण प्रदान करता हैं।सिर पर गर्म तेल मालिश करने से बाल मजबूत और चमकदार होते हैं।अगर आपके बाल झड़ने की शिकायत है तो आप गर्म तेल को रोजाना सिर पर लगाये।
Alovera baal jhadne se rokne ke upay
Aloevera का जूस आपने पिया ही होगा क्योंकि इसके पीने से स्वस्थ में कई लाभ होते हैं। aleovera पीने से खून का संतुलन बना रहता हैं।ऎलोवेरा कई सारे बीमारी के लिए लाभदायक हैं जैसे कि बावासिर ,गर्भाशय में रोग,त्वचा की रोग,दाग धब्बे, diabetes,आंखों में काले घेरे,रूखी त्वचा इत्यादि।
Aleovera बालो के लिए भी काफी लाभदायक हैं।aleovera में कुछ ऐसे enzymes होते है जो आपके बालों के विकास होने के लिए उत्तेजित करते हैं।इसमे alkalyne के गुण होते हैं जिसकी वजह से ये आपके बालो के ph को संतुलित रखता हैं।aloevera का सेवन से बाल में रूस, खुजलिपन, सूजन इत्यादि ख़त्म हो जाते हैं।एलोवेरा बालो में चमक और मजबूती लाता हैं।
कैसे इस्तेमाल करे aleovera?
सबसे पहले aleovera का रस या gel को एक कटोरे में निकाले।अब उस रस को कुछ देर तक अपने बालों में लगाए।अच्छे से लगाने के बाद उसे धो ले।इसी तरह से रोज इसका सेवन करे।कुछ दिनों के बाद आपको इसका लाभ देखने को मिलेंगे।
नारियल तेल और नींबू रस
नारियल तेल का इस्तेमाल कई तरह की स्वास्थ के लिए इस्तेमाल किया जाता है।नारियल का तेल skin के लिए काफी लाभदायक हैं।
नारियाल के तेल कई तरह के रोगों में लाभदायक हैं जैसे कि डारमैटिस,स्किन बर्न,axima, गठिया, जोड़ो के दर्द इत्यादि।
इसके अलावा नारियल तेल के साथ अगर निम्बू मिला दी जाए तो ये बालो के लिए काफी लाभदायक है।निम्बू और नारियल तेल बाल को झड़ने से बचाता है।
नारियल तेल और निम्बू का इस्तेमाल कैसे करे?
सबसे पहले नारियल तेल को एक कटोरी में डाले और फिर उसमे आधा नींबू के रस को उसमे डाले।अब इन दोनों को अच्छा से मिलाए।पूरी तरह से मिलाने के बाद अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाये।इस तरह से रोज लगाये और कुछ दिनों के बाद इसका रिजल्ट आपको दिखने लगेगा।