आज एक विशेष topic जिसे हमलोग NEFT क्या हैं उसके बारे में जानेगें।NEFT को banking sector में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं।NEFT का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से पैसे online transfer किए जा सकते हैं।
हमे पता है कि NEFT के अलावा IMPS, RTGS के through भी पहले से पैसे transfer किया जा रहे हैं लेकिन NEFT एक विशेष तरह की fund transfer की प्रणाली हैं क्योंकि इसमें कोई limit नही हैं।इसमें आप 1 रुपये से लेकर जितने चाहे उतने पैसे भेज सकते हैं।
NEFT Kya hai|NEFT क्या हैं?
NEFT का इस्तेमाल करना सबसे पहले 2005 में शुरू हुआ था जो कि Reserve bank of india के द्वारा start किया गया था।इसे पूरी तरह से RBI के द्वारा maintained किया जाता हैं।
NEFT fund transfer प्रणाली को institute for development and Research in banking technology के द्वारा handle और maintained किया जाता हैं।
NEFT के द्वारा पैसे का transfer केवल और केवल एक NEFT enabled bank account से दूसरे NEFT enabled bank account में किया जाता हैं जो कि one to one basis पर होता हैं।
बस आप जिस किसी को भी पैसे transfer कर रहे उसका bank account number, IFSC code, benificiary name डालकर एक minute में पैसे transfer कर सकते हो।
RTGS के through fund transfer real time basis पर होता हैं लेकिन NEFT की through fund transfer real time basis पर नही होता हैं।NEFT के through fund transfer की प्रक्रिया थोड़ी typical और पेचीदा होती हैं।
NEFT ka full form क्या हैं?
NEFT का पूर्ण रूप National Electronic fund transfer होता हैं।इसे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर भी बोलते हैं।
Importance of NEFT in hindi
NEFT fund transfer कैसे करते है?
- सबसे पहले User id और password डालकर अपने net banking account में login हो जाए।
- Fund transfer वाले section में जाकर NEFT वाले section में click करना हैं।
- अब benificiary का bank account name, account number, और IFSC code डालकर उसे add करें।
- Beneficiary को add करने के बाद, अब आप NEFT के through आसानी से पैसे transfer कर सकते हैं।
NEFT की through transaction कौन कर सकता हैं?
NEFT से कितना पैसे transfer कर सकते हैं?
NEFT से transaction करने पर कितने charges लगते हैं?
- कोई भी benificiary और recipient को fund transfer करने पर आपको किसी भी तरह का पैसे deduct नही किया जाता हैं।
- Netbanking या mobile banking से online पैसे transfer करने पर आपकों कोई भी पैसे नही deduct किए जाते हैं।
- कुछ charges remitter को applicable है (gst को हटाकर) जो कि कुछ ऐसे हैं।
- 10 हज़ार रुपये तक fund transfer करने पर 5 पैसे deduct किया जाता हैं।
- 10 हज़ार से 1 लाख तक मे 5 रुपए deduct किया जाता हैं।
- 1 लाख से 2 लाख तक में आपकों 15 रुपये deduct किया जाता हैं।
- 2 लाख से ज्यादा पैसे transfer करने पर 25 रुपये transfer किए जाते हैं।
NEFT service के फायदे|Benifits of NEFT Service
- Online NEFT के through पैसे transfer करने पर आपको किसी भी बैंक को जाने की आवश्यक्ता नही पड़ती हैं।
- किसी भी तरह से physical presence होने की कोई भी आवश्यक्ता नही हैं।
- NEFT के through पैसे transfer करने के लिए किसी भी तरह का document , papers की आवश्यक्ता नही पड़ती हैं।
- NEFT के through minutes में पैसे transfer कर सकते हैं।
- NEFT के through आप किसी भी जगह से आसानी से online transaction कर सकते हैं।
- Transaction successfull होने के तुरंत बाद आपको email या sms के through notification मिल जाता हैं।
NEFT|UPI|RTGS में अंतर|Difference between NEFT|UPI|RTGS
- NEFT और UPI में minimum 1 रुपए तक transfer कर सकते हैं वही RTGS के through minimum 2 लाख रुपए तक transfer कर सकते हैं।
- NEFT और RTGS से online/offline दोनों तरीके से transaction कर सकते हैं वही UPI से केवल online transaction कर सकते हैं।
- NEFT और RTGS में कोई भी maximum limit नही हैं वही UPI की maximum limit 1 लाख रुपये हैं।
- तीनो की मदद से आप कभी भी 24×7 पैसे transfer कर सकते हैं।
- NEFT और RTGS से पैसे transfer करने के लिए account number और IFSC code की आवश्यक्ता होती हैं वही UPI से पैसे transfer करने के लिए benificiary की VPA और mpin की आवश्यकता होती हैं।
NEFT kya hai video
Frequently asked questions (FAQ)