Internet का प्रचलन जैसे जैसे बढ़ता गया वैसे वैसे social media का भी प्रचलन बढ़ता गया।social media मनोरंजन का साधन होने के साथ साथ इससे आप देश-दुनिया की खबरों से भी जुड़े रहते हैं।पहले के समय में अपनी आवाज को government तक पहुचाने के लिए हमे अनशन या फिर कोई दूसरे कदम उठाने पड़ते थे लेकिन जब से social media का आगमन हमारे जीवन में हुआ हैं तब से घर बैठे हम अपने mobile से social media के through government तक अपनी बातें को पहुचा पाते हैं।
समय जैसे जैसे बदल रहा हैं वैसे वैसे देश ओर भी digital होता जा रहा हैं।किसी को कुछ purchase करना हो या फिर sell करना हो वो सभी काम online करते हैं।आज social media business purpose के लिए भी इस्तेमाल होता हैं।
Social media kya hai|सोशल मीडिया क्या हैं|What is social media in hindi?
Social media आज के समय में हम जैसे लोगों को किसी न किसी तरीके से फायदे पहुचाता हैं।Social media आपको मनोरंजन, ज्ञान, न्यूज़, सभी चीज़े एक जगह provide करता हैं।
Social media से आप अपने business भी grow कर सकते है।अपनी brands को promote करने के लिए social media काफी effective तरीका हैं।
सोशल मीडिया का आविष्कार|Discovery of social media in hindi
सोशल मीडिया के प्रकार|Types of social media in hindi.
वह social media जो आप और हम लोग ज्यादातर chatting, messaging के लिए इस्तेमाल करते है उस तरह के social media platform को social network बोलते हैं।social network के उदाहरण कुछ ये सब हैं जैसे कि facebook, Twitter, whatsapp इत्यादि।
Social networks न केवल लोगो को connects करने का काम करता है बल्कि इसे लोग business के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।social networks से lead generation, product promotion इत्यादि के लिए भी इस्तेमाल करते हैं।
Media sharing networks
अब तो ऐसा हो गया हैं कि social network sites भी photo और video sharing का option add कर दिए है लेकिन इनसब को अभी भी text message और chatting के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता हैं।
Major media sharing sites Instagram, youtube, snapchat, tiktok इत्यादि है।हम सब जानते हैं कि youtube में केवल video upload किये जाते हैं।youtube में जितने भी creator और viewer हैं सभी के सभी यह तो video upload करते हैं या फिर video देखते हैं।यहाँ कोई भी secondary option उपलब्ध नही हैं।
उसी तरह से tiktok और snapchat में primary purpose में photo और video sharing के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
Business growth के लिए media sharing platform सबसे best platform हैं।Video और photos post में engagement बढ़ाते हैं।
Discussion forums
Blogs and websites
Medium में जाकर आप अपने opinion को लिखकर लोगों के साथ share करते हैं।आज आपको Google में medium, tumblr के बहुत से articles देखने को मिल जाएगे।
सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सोशल मीडिया|Most popular social media in india
Facebook(फेसबुक)
Youtube(यूट्यूब)
India में 300 millions से ज्यादा लोग youtube पर हर महीने कुछ न कुछ देखने के लिए आते हैं।Youtube Google का ही एक product हैं।Youtube की शुरुवात साल 2005 को हुई थी जिसके founder paypal के तीन employe steve chan, chad hurley और jawed karim हैं।Youtube को बाद में Google ने खरीद लिया और तब से youtube Google का ही product हैं।
Twitter(ट्विटर)
Twitter की शुरुवात साल 2006 को हुई थी।Twitter का headquater sans francisco california में हैं।जितने भी नेता ,अभिनेता हैं सभी के सभी twitter में ज्यादा active रहते हैं।
करोड़ो लोग रोजाना twitter में आकर अपनी बातों को दुनिया तक पहुचाते हैं।India में twitter के 17 millions active users हैं।United states में around 62.5million user base हैं।india twitter user ranking में तीसरे पायदान पर हैं।जिनके लगभग 17 million users हैं।Worldwide twitter के 350 million users हैं।
Linkedln(लिंकेडलन)
जिस तरह से दूसरे social media हैं उसी तरह से linkedln भी एक popular social media हैं।Linkedln को professional persons ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं।Linkedln में बड़े बड़े professionas हर महीने लाखों jobs post करते हैं।Linkedln की शुरुवात साल 2002 को हुई थी।linkedln के founder Reid Hoffman, Allen Blue, Konstantin Guericke, Eric ly, Jean luc vaillant.Linkedln को officially 2003 को worldwide publish कर दिया गया था।साल 2016 में “linkedln” Microsoft का एक subsdiary company बन गया।
Linkedln एक ऐसा social media हैं जहा job creator job को post करते हैं और job seeker अपनी CV submit करते हैं।
जिस तरह से दूसरे social media का income का मुख्य source advertisement हैं तो वही linkedln का income का मुख्य sources different different services हैं।linkedln कुछ premium services provide करती हैं जिसके बदले आपको पैसे pay करने होते हैं।
Pinterest(पिंटरेस्ट)
Pinterest एक बहुत अलग तरह का social platform हैं।इस platform में आपको अपने इच्छा अनुसार video, images को share और discover करने का अवसर मिलता हैं।Pinterest से आप अपने इच्छा अनुसार images को ढूंढकर pinterest के pin वाले option में जाकर pin कर लेते हैं।
Pinterest की शुरुवात साल 2009 को Ben silberman, Paul Sciarra, और Evan sharp के द्वारा किया गया था।अभी लगभग pinterest में 400 millions active users हैं जो हर समय कुछ न कुछ post करते रहते हैं।
आपको किसी भी post को पसंद आने पर उस post को अपने pin में add कर ले और उस pin को किसी भी बंदे को share कर सकते हैं।pinterest Google search engine में बहुत जल्दी रैंक करता हैं इसलिए यह website के traffic gain में भी मदद करता हैं।
Social media से business कैसे grow करें|How to grow business through social media
Social media ke fayde|सोशल मीडिया के फायदे|Benifits of social media
- Social media की मदद से आप अपने friends जो विदेश में रहते हैं और जिसका number भी आपको पता नही हैं उनसभी से आप आसानी से connect हो सकते हैं।
- Social media की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे लोगों को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
- Social media किसी भी चीज़ को बहुत तेजी से viral करता हैं।
- Social media की मदद से आप अपनी मदद की गुहार government तक आसानी से लगा सकते हैं।
- Social media से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
- Social media किसी को भी famous आसानी से कर सकता हैं।
- Business growth में social media बहुत ज्यादा help करता हैं।
- Website और Youtube channel में आसानी से traffic gain कर सकते हैं।
- Social media आज के समय में लाखों लोग एक दूसरे से connect करता हैं।
Social media Ke nukshan|सोशल मीडिया के नुकशान
- Hate Spech और देश विरोधी बाते social media में बहुत तेजी से viral होता हैं।
- Social media के through fraud और scam बहुत ज्यादा होता हैं।लाखो scammers online social media के through लोगों को फ़साते हैं और उसके account से पैसे निकाल लेते हैं।
- Social media से लोगो को बदनाम आसानी से किया जाता हैं।किसी को गलत तरीके से दर्शाकर उसपर negative comment डालकर पूरे social media में फैलाया जाता हैं।
- Social media के कारण health में बहुत ज्यादा negative effect पड़ रहा हैं।आजकल रात रात भर लोग social media में लगे रहते हैं।उनका न सोने का कोई timing होता हैं न जागने का कोई timing होता हैं।
- Social media में fake news बहुत तेजी से viral होता हैं।
- Social media का education में बहुत बुरा असर पड़ा हैं।students अपने पढ़ाई को छोड़कर दिनभर social networking sites में लगे रहते हैं।
सोशल मीडिया से समाज पर प्रभाव|Why we use social media?
- Social media जैसे कि youtube की मदद से आप online पढ़ाई कर सकते हैं।
- Social media के through आप group में पढ़ाई कर सकते हैं।लाखों लोगों का जमावड़ा एक जगह होने के कारण एक discussion group बनाकर अपने प्रश्नों का हल आसानी से कर सकते हैं।
- Social media की मदद से आप अपने talent को दुनिया तक पहुँचा सकते हैं।
- Fame पाने के लिए social media एक बेहतरीन platform हैं।
- Frustrated और depressed life को आनंदनीय बनाने में social media बहुत ज्यादा मदद करता हैं।जब भी आप tension में रहते हैं तो कुछ मनोरंजन के video को देख अपने mood को fresh कर लेते हैं।
Social media marketing kya hai|सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं?
सिद्ध कीजिए कि वर्तमान मोबाइल तकनीक के कारण सामाजिक जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है?
- मोबाइल तकनीक में परविर्तन आने से लोगों के बीच दूरियां कम हुई हैं।
- मोबाइल तकनीक आने से अपने lifestyle में परिवर्तन लाए।
- सामाजिक भेदभाव, उच्च नीच, बड़ा छोटा का भेदभाव भी खत्म करने में मोबाइल तकनीक बहुत ही helpful हैं।
- मोबाइल तकनीक जैसे कि social मीडिया आपकों देश दुनिया से रूबरू कराता हैं।
- मोबाइल तकनीक जैसे कि google आपके हर प्रश्नों का उत्तर सही और सटीक देता हैं।
- मोबाइल तकनीक में विकाश होने से पढ़ाई, मनोरंजन, skill development घर बैठें कर सकते हो।
Social media kya hai video से समझे
Social Media kya hai और उससे related प्रश्न[FAQ]
- Social media की मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे लोगों को आसानी से ढूंढ और बात कर सकते हैं।
- Social media किसी भी चीज़ को बहुत तेजी से viral करता हैं।
- Social media की मदद से आप अपनी मदद की गुहार government तक आसानी से लगा सकते हैं।
- Social media से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
- Social media किसी को भी famous आसानी से कर सकता हैं।
आपने क्या सीखा
Tags: social media kya hai, सोशल मीडिया के नुकशान, सोशल मीडिया के फायदे