आज इस article में हमलोग SPG Security kya hai उसके बारे में पूरे विश्लेषण के साथ जानेंगे।SPG भारत की एक प्रतिष्ठित security agency हैं।भारत के prime minister और उनके family को SPG security का protection दिया जाता हैं।
SPG को भारत का सबसे गौरवशाली security agency मानी जाती हैं।यह भारत के प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री के protection के लिए ज्यादातर जाने जाते हैं।
SPG को अमेरिका के secret agency के साथ compare किया जाता हैं।SPG को अलग तरह की training देकर एक world class की security agency का दर्जा प्राप्त हैं।SPG एक full proof secret agency हैं।यह कई modern औजारौ से लेस होते हैं।
SPG का गठन साल 1985 को हुआ था।
SPG ka full form kya hai|What is full form of SPG in hindi
SPG को Special Protection Group बोलते हैं।जिसे हिंदी में विशेष सुरक्षा समूह भी बोलते हैं।
SPG का इतिहास|History of SPG
SPG security kya hai|SPG security in hindi|What is SPG security
SPG एक special security agency हैं।यह भारत के प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बनाई गई agency हैं।यह काफी modern औजारों से लेस रहती हैं।यह देश के गुप्त संस्था व State/UT Police के साथ मिलकर काम करती हैं।
SPG में कुल 3000 security members होते हैं।यह एक छोटा सा group का highly professional security forces होते हैं।
SPG की कोई directly भर्ती नही होती हैं।SPG में जितने भी जवान होते वो यह तो SSB, CRPF, CAPF ,Indian police service से recruit किये जाते हैं
Image credit-www.spg.nic.in |
जितने भी जवान होते है वह किसी न किसी Central armed forces से ही आते हैं।CRPF, SSB के कोई भी जवान इसके लिए apply कर सकते हैं।selection के बाद इन्हें training पर भेजा जाता हैं।Training पास करना अनिवार्य होता हैं।
SPG के हर commando को केवल तीन साल के लिए ही recruit किया जाता हैं।हर तीन साल के बाद इनकी फिर से भर्ती होती हैं।इस तरह चलता रहता हैं।
तीन साल की Tenure complete करने के बाद SPG jawans को उनके parent Agency में कार्यारित कर दिया जाता हैं।
How to join SPG Security in hindi
Eligible Central Armed forces for the SPG
- Border Security Forces (BSF)
- Central Armed Police Forces (CRPF)
- Shasastra Seema bal(SSB)
- Indian Tibet Border Police(ITBP)
- Indian Police Service
Selection procedure in SPG
- Interview
- Written exam
- Physical
- Phsycological test
ये सब होने के बाद इन्हें तीन months के probation के लिए भेज दिया जाता हैं।यदि कोई भी probation training के दौरान fail हो जाते है तो उन्हें next batch में दुबारा मौका दिया जाता हैं।
यदि दुबारा कोई fail हो जाता हैं तो उसे वापस parent unit में भेज दिया जाता हैं।
इस training period को successfully पास करने के बाद उन्हें SPG यानी Special protection group के किसी भी unit में posted किया जाता हैं।
SPG को कितने branches में विभाजित किया गया हैं।
SPG को मुख्यतः चार branches में divide किया गया हैं।
- Operation
- Training
- Intelligence
- Administration
SPG security कैसे काम करती हैं|How SPG security works.
SPG का मुख्य सुरक्षा का जिम्मा भारत के प्रधानमंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री की होती हैं।प्रधानमंत्री के देश या विदेश कही के भी दौरों हो सभी जगह ये लोग प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे को बनाये रखते हैं।
यह प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोग व प्रधानमंत्री खुद जिससे मिलने वाले हैं उनसभी की अच्छी तरह से निगरानी करते हैं।
प्रधानमंत्री के चारो तरफ की gathering को SPG recognise कर सुरक्षा में इजाफा करता हैं।SPG प्रधानमंत्री के phone call को भी handle करते हैं।किसी भी essential या personal call को Pm के बिना इजाजत के recieve कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर layer by layer SPG की security provide की जाती हैं।इस तरीके से PM की सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी हो जाती हैं।
SPG security Salary कितनी होती हैं?
SPG security vs Z+ security
- SPG security प्रधानमंत्री ,पूर्व प्रधानमंत्री और उनके family की security की जिम्मेदारी रखते हैं वही Z+ की security बड़े बड़े हस्तियों की security की जिम्मेदारी रखते हैं।
- SPG Security में कुल 300 जवान तैनात रहते हैं वही Z+ में कुल 30 से 40 जवान ही तैनात रहते हैं।
- SPG की सुरक्षा केंद्र सरकार के अधीन होती हैं वही Z+ की Security NSG commando, CRPF और police के अधीन होती हैं।
- SPG सबसे उच्ची सुरक्षा कवच हैं वही Z+ देश की दूसरी सबसे बड़ी सुरक्षा कवच हैं।
- SPG व Z+ दोनों में jammer गाड़िया होती हैं।
- SPG की एक अलग cadre होती हैं वही Z+ security CRPF, NSG व police की गठजोड़ होती हैं।
SPG कौन कौन से औजारों से लैस होते हैं|Important Intruments and weapons for SPG commandoes
- Technical Googles
- Earplug
- Bulletproof jacket
- Combat shoes
- FN Herstal 90 Gun
- Glock 17
- FN Herstal F2000