अगर आपको Employment provident fund से पैसे निकालना हो, या फिर अपने pf balance check करना हो तो uan number काफी important हो जाता हैं।
अगर आप किसी company या government sector में काम करते है तो आपको company या government sector के द्वारा pf account जरूर खुलवाया जाएगा।
Pf या Epfo government की undertaking एक unit है जिसमे जितने भी private या government employees होते है उनके हर महीने की salary के कुछ percentage को deduct किया जाता हैं जो कि आगे जाकर आप किसी भी समय उसे withdraw कर सकते हैं।
Uan number kya hota hai?|Uan ka full form kya हैं?
UAN Number kaise activate kare|How to activate UAN number in hindi|UAN Number kaise nikale
इस form के खुलने के तुरंत बाद आपके सामने 4 option में से किसी एक option पर click करना है जिसके through आप uan number generate कर सकते हैं।जैसे कि नीचे आप देख रहे है।
- UAN
- Member id
- Adharcard
- Pancard
इन चारों options में से आपको कोई एक option को चुनना है लेकिन मैं आपको बता देता हूं कि अगर आप नए शिरे से बना रहे है तो आपको member id ,adharcard या pancard तीनो में से किसी एक को चुनना हैं।
अगर आपका adharcard या pancard pf account से link है तभी आप adharcard या फिर pancard choose कर सकते है अन्यथा आपके पास last एक ही option बचा है जिसे आप चुन सकते हैं वो है member id.
Member id में आप अपने pf account number को डालकर uan number generate कर सकते हैं।
#Step4
हमलोग यहाँ पर member id की मदद से uan number generate करेंगे।
सबसे पहले आपको अपना pf account number जानना काफी important हो जाता हैं।आप सबसे पहले अपना pf account number जरूर जाने क्योंकि उसमे आपको सबकुछ मिल जाएगा जैसे कि member id, region, state, office इत्यादि।
- Member id
- Name
- Date of Birth
- Mobile Number
- Email Id
आपको member id में state ,office दोनों को चुनना होता है।State और office आपके pf account number के शुरुआती में Code के रूप में दिया हुआ रहता हैं।
यहाँ आप state office fill करने के बाद आपको establishment id, establishment ex और member id पूछा जाता हैं यहाँ पर आप तीनों को fill कर दे।अगर est id नही पता हो तो आप epfo site में जाकर est id find कर ले।
ध्यान रहे est id, est ex और member id आपके pf account number में ही दिया हुआ रहता हैं।
- PF number 22 अक्षर का होता है जिसमे से पहले “2 alphabet” region को बताता हैं और 2 के बाद “3 alphabets” आपका office बताता हैं।
- इससे के बाद 7 अक्षर आपका est id बताता है और फिर 3 अंक आपका est ex बताता हैं।
- फिर last का 7 अक्षर आपका member id बताता हैं।
- इस तरह से total आपके 22 alphanumeric अक्षर हो गए।
इन सब भरने के बाद आपको Name, DOB, Mobile number,email id को भरना हैं।
अब आप Get authorization pin में click करे, इसके click करने के just तुरंत बाद आपके mobile में एक otp आएगा।
इस otp को अगला form जो open होगा उसमे fill करना हैं।
Otp fill करने के बाद आपको validate otp और activate uan में click करना हैं।
इसमे click करने के बाद आपके mobile number में activated uan number और password send कर दिया जाएगा।
Mobile Sms से UAN Number कैसे generate करे|How to generate Uan number using mobile sms
- Step1:अपने mobile की messaging app को open करे।
- Step2:अपने registered mobile number से type करे EPFOHO ACT,<12 digit UAN id>,<22 digit member id>
- Step3:ये type करने के बाद इस number 7738299899 पर message को send कर दे।
- Step4:SMS send करने के बाद आपका uan verification होने में कुछ समय लगेंगा।
- Step5:थोड़ी देर में आपके सामने एक message आएगा कि आपका uan number activate कर दिया गया हैं।
UAN Number का क्या क्या use हैं|Uses of UAN number
- PF Balance check करने वक़्त।
- PF Money withdraw करने वक़्त
- PF passbook download करने वक़्त
- PF claim status check करने वक़्त
- PF money claim करने वक़्त
- Pension claim करने वक़्त
- Pf money transfer करने वक़्त
- Pf statement download करने वक़्त
- Future में आने वाले जितने भी फायदे है उन सारे का लाभ उठााने के लिए आपको UAN Number की आवश्यकता होगी।
UAN and EPF number में क्या अंतर हैं?
- UAN number का मतलब universal account number होता हैं वही EPF number का मतलब Employees provident fund number होता हैं।
- UAN number 12 digit का numeric number होता हैं वही PF number 7 digit का numeric number होने के साथ साथ उसमे कुछ specific चीज़ भी मिले होते हैं।
- UAN number जिंदगी भर एक ही होता हैं चाहे आप कितने भी job change कर ले लेकिन job change होने के साथ साथ PF number भी change होता हैं।
- अगर आपके पास uan number है तो आप pf account को access कर सकते हैं लेकिन EPF number होने के बावजूद आप कुछ भी नही कर सकते हैं।
- UAN number को adharcard से link करना होता हैं लेकिन EPF number को किसी भी चीज़ से link करने की कोई भी जरूरत नही होती हैं।
- PF money withdraw claim करने के लिए UAN number होना ही चाहिए लेकिन ऐसा कोई भी जरूरी नही है कि pf number होना चाहिए।
- UAN number हमे epfo website में जाकर generate करना होता है लेकिन pf number हमे pf account खुलवाने वक़्त ही मिल जाता हैं।
लेकिन EPF number होने से आप कुछ भी नही कर सकते हैं।
UAN number kya hota hai Video से जाने
Conclusion
अगर आप कही job करते हो और वहाँ आपका pf account open करवाया गया हैं तो आपको भी uan number की जरूरत होगी।
UAN number के बिना आपकी जमा pf money को withdraw नही किया जा सकता हैं।UAN number बहुत ही जरुरी हो जाता हैं।इस लिए आप इस article को अच्छे से पढ़े।
अगर article important लगे तो अपने collegue के साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़े
- Free में Website बनाना सीखे
- Youtube channel बनाना सीखे।
- Facebook से लाखो रुपए कमाने के शानदार तरीके।
Tags:Uan number kya hota hai, Uan number kya hai