2022 में Pan card kese banaye-चलिये pancard बनाने की प्रक्रिया detail में जानते हैं।

Online-solution
Pan card kese banaye Pancard बनाना इतना जरूरी है जितना कि aadhar card जरूरी हैं।
Pancard वह दस्तावेज हैं जिसका इस्तेमाल लगभग हर important जगह में होता हैं जैसे की Bank,Post offiice इत्यादि।
Pancard हमलोग Online या Offline दोनों तरीके से बना सकते हैं।अगर आपके पास smartphone है तो आप अभी तुरंत pancard के लिए apply कर तुरंत pan number generate कर सकते हैं और पंद्रह दिन के अंदर pancard आपके पास आ जाएगा।
Pan-card-kese-banaye

Pancard क्या हैं?|Pan card kese banaye

Pan card वह जरूरी दस्तावेज हैं जिसका पूरा मतलब permanent account number होता हैं।यह उनसब जगह में इस्तेमाल होने वाला दास्तावेज हैं जहा ज्यादातर पैसे का लेनदेन होता हैं।
Pan card दस digit का alphanumeric number होता हैं जैसे कि ABCDE5527Z. इसे Income tax department of India के द्वारा issue किया जाता हैं।
Pan number में शुरू के 3 अक्षर A से Z तक कुछ भी हो सकते हैं लेकिन चौथा अक्षर company के C हो सकते हैं, Person के P हो सकते हैं,Farm के F हो सकते हैं।इसी तरह से कुछ भी हो सकते हैं।

पांचवा अक्षर आपके last name का पहला अक्षर होता हैं।
इसके बाद चार numeric number होते हैं।
Last अक्षर alphabetic होता हैं जिसे हम check digit भी बोलते हैं।
Pan card के front में आपका नाम, पिता का नाम,जन्म तिथि,pan number,Photo और signature दिया हुआ रहता हैं।
Pancard एक जरुरी दस्तावेज है जो कि एक आम इंसान से लेकर बड़े बड़े vip को भी जरूरत पड़ती हैं।अगर आपको 50000 से ज्यादा का transaction करना है तो आपको  pancard की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी।
Pancard कोई भी बनवा सकता है चाहे उसे उसकी जरूरत हो या न हो।

Pancard का उपयोग कहा कहा होता हैं?|Uses of pancard

Pan number का उपयोग कई जगह पर होता हैं।आज के समय में जिस तरह से adharcard जरूरी है उसी तरह से pancard भी बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया हैं।बिना pancard के बड़े रकम का आदान प्रदान नही हो सकता हैं।
चलिये जानते है pancard कहा कहा इस्तेमाल होता हैं।
  • Bank account open करने वक़्त
  • 50 हज़ार से ज्यादा transaction करने वक़्त
  • Telephone connection लेने वक़्त
  • Plot खरीदने वक़्त
  • वाहन खरीदने वक़्त
  • Share बाजार में पैसा लगाने वक़्त
  • Id proof के तौर पर
  • Dmat account open करने वक़्त

Pancard बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज|Documents required for pancard

  • Proof of Address
  • Proof of identity
  • Proof of date of birth

इसे भी पढ़ें

Online pancard kaise banaye|जाने 5 min में original pancard कैसे बनाते हैं।

चलिए step by step जानते हैं कि pancard कैसे बनाये जाते हैं।

#Step1
Pancard बनाने के लिए आप online pancard में click करे।

#Step2
यहाँ पर एक form खुलेगा जिसमे आपको कुछ चीज़ों को fill करना हैं जैसे कि

Nsdl website for applying pancard online

  • Application type-यहाँ आप new pan card select करे।
  • Category-यहाँ पर किसी एक category को चुने जैसे कि individual, company, trust इत्यादि।अगर आप अपने लिए बना रहे है तो individual चुने अन्यथा कोई ओर।
  • Title-Title में Mr, Mrs इत्यादि 
  • Last name
  • First name
  • Middle name
  • Date of birth
  • Email id
  • Mobile number
इन सब को fill करने के बाद आपको blank square में क्लिक करना है और उसके बाद captcha fill करके submit button में click कर देना हैं।
जैसे ही submit button में click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक token number generate होगा।इस token number को note करके रख लेना है क्योंकि यह number आगे जाकर काम आने वाला हैं।

#Step3
यहाँ Token number वाले form के नीचे continue with Pan Application form में click करें।

Pan card kese banaye token number

जैसे ही यहाँ पर आप click करेगे आपके सामने एक form खुलेगा जिसमें आपके सामने तीन तरह के option नज़र आएंगे जैसे की

  • Submit Digitally through e-Kyc और e-sign (paperless).
  • Submit scanned images through e-Sign.
  • Forward application document physically.
  • Submit Digitally through e-Kyc और e-sign (paperless):इस method में आपको adharcard verify करवाना होगा।यदि आप इस method का इस्तेमाल करके pancard बनवाएंगे तो आपके pancard में signature show नही होगा 
  • Submit scanned images through e-sign:इस method में आपको अपना कुछ documents scan करके भेजना होता हैं।यदि आप इस method को select करते हैं तो आपको photo या signature की scan copy भेजनी पड़ेगी।
  • Forward application document physically:इस method में हमलोगों को pancard को physicaly fill करके income tax department of india को  forward करना होता हैं।

#Step4
अब हम इन तीनों method में से किसी एक को चुनना है लेकिन हमलोग second method को choose करेंगे क्योंकि इस method से आपका pancard पूरी तरह से complete होगा।

Second method को चुनने के बाद आपके सामने एक form खुलेगा जिसमें आपको अपने personal detail fill करना है जैसे कि

  • Adhar number
  • Title select करना होगा।
  • Last name
  • First name
  • Middle name
  • Name that you would like to print on pancard.
  • Date of Birth
  • Gender
  • Father name
  • Mother name (optional)
यहाँ आप इन सब चीज़ों को अच्छे अच्छे से fill कर ले और उसके बाद continue में click करे।
#Step5
Cintinue में click करने के just तुरंत बाद आपके सामने अगला page open होगा यहाँ पर आपको अपने contact details को fill करना होगा जैसे कि

  • Source of income
  • Address of communication-यहाँ पर आप residence या office में से residence को choose करे।
  • Residence Address
  • Telephone number और email id
  • Representative assessee में no select करे।
ये सब करने के बाद next में क्लिक करे।
#Step6
ये सब fill करने के बाद आपके सामने एक और पेज open होगा जिसमें आपको अपने area code को fill करना है।

Pan-card-kese-banaye

  • Area code
  • AO type
  • Range code
  • AO number
For help on AO code ,select from the following में आपको indian citizen को select करना हैं।इसके बाद
  • State
  • City
  • Choose AO code
अब आप next में click करके आगे बढ़े।
#Step7
Next में click करने के बाद आपके सामने एक और form खुलेगा जिसमे document details fill करना हैं।
  • Proof of identity-यहाँ आप adharcard select करे।
  • Proof of address-यहाँ भी adharcard select करे।
  • Proof of date of birth-यहाँ भी adharcard select करे।
  • Declaration
  • Upload photo and signature
  • Upload supporting documents
Pancard kaise banaye

सभी चीज़ upload कर ले साथ ही जो जो fill करने बोला जा रहा है उसे अच्छे से fill कर ले।ये सब करने के बाद आप next button दबाकर आगे बढ़ जाये।
#Step8
ये सब करने के बाद आपके सामने online payment का option आएगा जिसमे आपको लगभग 115 रुपये देने पड़ेंगे।
Payment के लिए आप debit card, credit card या net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Payment करने के बाद आप कितने pay किये है और transaction id डालकर आगे बढ़ जाये।

#Step9
ये सब करने के बाद आपके सामने एक पेज open होगा जिसमें आपको tick करके continue में click करना हैं।

जैसे ही continue में click करेंगे उसके तुरंत बाद आपके आधार से लिंक phone number में otp आएगा जिसे आपको submit करना हैं।
Submit करने के बाद आपके सामने एक acknowledgement पेज open हो जाएगा।
Pancard kese banaye
Form को fill करने के बाद 14 से 15 दिन के बंद होने से पहले के अंदर अंदर आपका pancard आपके address तक पहुँचा दिया जाएगा।

Online pancard kaise banaye jate hai video


Conclusion

अगर सारे steps को एक एक करके follow करते जाएगे तो आपको pancard बनाना आसान हो जाएगा।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो इसे आप आगे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
इसे जरूर पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *